mp03.in संवाददाता भोपाल 

 श्यामलाहिल्स स्थित बड़े तलाब में मंगलवार सुबह नहाते वक्त सीढ़ियों से पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से  युवक की मौत हो गई।  सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नगर निगम के गोताखोर की मदद से युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

हेडकांस्टेबल हीरेश पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह  सवा आठ बजे शीतल दास की बगिया बड़ा तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के गोताखोर आसिफ की मदद से कुछ देर बाद अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक की पहचान इकबाल कॉलोनी अशोका गार्डन निवासी अमजद खान पुत्र वली उर रहमान(29) के रूप में की है। मृतक अपने दोस्त लवजोत सिंह के साथ बड़े तालाब में नहाने पहुंचा था। जहां पर सीढ़ियों से पैर फिसलने से वह गहरे पानी में पहुंच गया। जहां पर तैरना न आने के कारण डूब गया। मृतक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गैस कंपनी में काम करता था।

नाबालिग का शव बरामद 

 सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने सोमवार  सुबह ओमकार सेवनिया स्थित खदान में एक नाबालिग लड़के का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक की पहचान बसंतकुज अयोध्या नगर निवासी मिलन नवरिया पुत्र मोहन(11) के रूप में की है। मृतक शनिवार से अपने घर से लापता है। परिजनों ने अयोध्या नगर थाना में उसके लापता होने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।