Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

एमपी नगर में आयकार भवन के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। 

एमपी नगर एएसआई नरेन्द्र बेलवंशी ने बताया कि भीम नगर निवासी २५ वर्षीय मिंटू शुक्ला पुत्र जोगेंन्द्र शुक्ला मजदूरी करता था। मिंटू शुक्ला इन दिनों अरेरा हिल्स आयकार भवन के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था। शुक्रवार दोपहर बिल्डिंग में काम करते वक्त मिंटू शुक्ला नीचे गिर गया। हादसे के बाद मिंटू शुक्ला को तुरंत जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मिंटू शुक्ला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।