ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सूखी सेवनिया में अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत हो गई।
सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि चौपड़ा कला गांव के पास पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे युवक की पहचान की जा सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि पटरी पार करते समय करीब 30 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया तथा उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |