ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं हबीबगंज में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
वहीं हबीबगंज पुलिस के मुताबिक पीसी नगर गड्डा मल्टी नंबर 116 निवासी ४० वर्षीय सिद्धी बाई पति गंगाराम गृहणी थी। गुरुवार को सिद्धी बाई अपने घर पर अकेली थी और पति व बच्चे अपने-अपने काम पर गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब बारह बजे सिद्धी बाई ने अपने घर में पंखे से रस्सी का फंदा बांध कर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने सिद्धी बाई का फंदा काट कर नीचे उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने सिद्धी बाई को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका सिद्धी बाई कमर दर्द से पीड़ित थी और आए दिन जान देने की बात करती थी।