Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

रातीबड़ में खेत पर काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई | 

रातीबड़ पुलिस ने बताया कि  सेमरी निवासी फिरोज खान पुत्र रईस दोपहर ग्राम रसूलिया गोंसाई में खेत पर काम कर रहा था। तभी फिरोज को  अचानक काम करते समय करंट लग गया। जिससे फिरोज की मौत हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोग फिरोज को  एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक फिरोज का शव बरामद कर  पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जाँच शुरू कर  दी है |