युवक की करंट लगने से हुई, मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में युवक को घर के आंगन में काम करते समय, बिजली के खुले तार से करंट लगने से मौत हो गई।
बैरसिया पुलिस के मुताबिक , 18 वर्षीय, मलखान गुर्जर, पुत्र बापूलाल गुर्जर,अपने पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बंटाता था। शनिवार शाम को घर के आंगन में काम कर रहा था। तभी एक खुले हुए बिजली के तार में उसका हाथ जा लगा। जिस्से मलखान को करंट लग गया। परिजनों ने उसे बैरसिया के सिविल अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बैरसिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।