Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में मंदिर के माइक को सुधारते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

मिसरोद पुलिस के मुताबिक बागमुगालिया निवासी  22 वषीय सागर झावा डीजे का काम करता था। शनिवार दोपहर सागर जाटखेड़ी के मंदिर में लगे माइक को सुधार रहा था। तभी सागर को अचानक करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सागर को  मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।