युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सूखीसेवनिया में बायपास और थाने के बीच बुधवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह मीणा दूसरे के खेत को ट्रेक्टर से जोतने का काम करता था। बुधवार रात बायपास रोड और सूखीसेवनिया थाने के बीच किसी अज्ञात वाहन ने राजेंद्र की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव का गुरुवार सुबह हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम कराया । बाद में परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे।