Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

श्यामला हिल्स में विधायक के सरकारी बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।


 श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार ५८ वर्षीय रमेश रजक, कैबिनेट मंत्री व नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के सरकारी बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। रमेश रजक नशा करने का आदी था।रमेश रजक ने नशे में आत्महत्या का कदम उठाया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश रजक ने संभवतः नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया। 
रमेश रजक को जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रमेश रजक को  हमीदिया रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान मृतक रमेश रजक की मौत हो गई।

सुचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।