युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर में युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एएसआई जीवन लाल ने बताया कि अर्जुन नगर अयोध्या नगर निवासी ४२ वर्षीय राजीव मीना पुत्र गणेश मीना पुताई का काम करता था। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजीव ने अपने मकान की घर पर लोहे की रॉड से रस्सी का फंदा बांध कर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से राजीव को एम्स पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जाँच शुरू कर दी है |