mp03.in संवाददाता भोपाल 

 बैरागढ़ इलाके में एक युवक ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले मेें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई डीपी सिंह के अनुसार जगदीश मांझी (45)मजदूरी करता था और बेटा गांव में रहता था। वह शराब पीने का आदि था। बुधवार रात अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था। मुह से फैन निकलता देख परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।