Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गोविंदपुरा में मेडिकल छात्रा के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण , इतना ही नहीं दोस्त ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती अप्रकृतिक कृत्य भी किया।

 पुलिस के मुताबिक भारती निकेतन निवासी २९ वर्षीय युवती मेडिकल छात्रा है। कुछ समय पहले परीक्षा देने के लिए वह ग्वालियर गई थी, जहां छात्रा की मुलाकात प्रिंस राज माथुर से हुई थी। दोस्ती से शुरू हुई बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। इस दौरान आरोपी प्रिंस ने शादी करने का झांसा देकर जनवरी माह में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके बाद वह लगातार युवती का शोषण करता रहा | प्रिंस ने पीड़िता के साथ अप्रकृतिक कृत्य भी किया। प्रिंस की करतूतों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।