पबजी खेलते युवक को आया हार्ट अटैक, मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में मोबाइल पर पबजी गेम खेलते समय अचानक हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हो गई।युवक कुछ दिनों से बीमार भी चल रहा था।युवक रोजाना मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का शौकीन था।
टीआई रूपेश दुबे के मुताबिक एहसान नगर करोंद निवासी १९ वर्षीय करीन पारदी पुत्र फतेह सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।बुधवार दोपहर करीन अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। तभी अचानक गेम खेलते-खेलते वह गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन करीन को बेसुध हालत में पीपुल्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने करीन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक करीन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। चूंकि अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए मौत की वजह का पता रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।