सहेली के घर गई छात्रा से युवक ने की छेडख़ानी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बजरिया में नौवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में अकेला पाकर एक युवक ने छेडख़ानी शुरू कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे बेहोशी कोई दवा रुमाल में लगाकर सुंघा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। बुधवार को छात्रा अपना प्रैक्टीकल वर्क करने के लिए अपनी एक सहेली के घर गई थी। सहेली के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। इसलिए सहेली ने कहा हम लोग दूसरे घर में जाकर अपनी पढ़ाई करते है। इस घर में जाने बाद कुछ सामान लेने के लिए सहेली वापस अपने घर आ गई। छात्रा घर में अकेली थी तभी अनुज पटेल नाम का युवक वहां पर आ गया। अनुज ने छात्रा को अकेला पाकर छेडख़ानी करना शुरू कर दिया। छात्रा ने विरोध शुरू किया तो अनुज ने रुमाल में बेहोश करने वाली दवा को सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया। थोड़ी देर बाद छात्रा के परिजन उसकी तलाश करते-करते वहां पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।