युवक ने फाँसी लगाकर दी जान
MP03.In संवाददाता भोपाल :
कैलाश नगर ,सेमरा में रहने वाले युवक ज़िंदगी से तंग आकर ,जब घर पर कोई नहीं था ,फाँसी लगा कर अपने जीवन का अंत कर लिया |
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार तीस वर्षीय, हिमांशु सोनी ,पुत्र महेंद्र सोनी ,कैलाश नगर ,सेमरा में रहता था। वह प्रायवेट जॉब करता था।शुक्रवार जब घर पर कोई नहीं था , उसने फांसी लगाकर ,सुसाइड कर लिया। पड़ोसी ने शव को फंदे से उतारकर जे.पी. अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच शुरु कर दी है।