Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेवनिया की पुरानी बस्ती के एक मकान में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ।

बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी 35 वर्षीय मारण सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई | मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती के एक मकान में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची,पुलिस ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय मारण सिंह के रूप में हुई। युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो सकेगी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है |