देर रात ओवरब्रिज से नीचे गिरे युवक की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में में संदिग्ध परिस्थितियों में ओवरब्रिज से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।वहीं पुलिस पता लगा रही है कि युवक हादसे का शिकार हुआ है, या फिर किसी ने उसे ओवरब्रिज से धक्का तो नहीं दिया था।
निशातपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: विदिशा निवासी 46 वर्षीय बरकत अली पुत्र मंजूर अली करोंद स्थित जनता नगर में किराए के मकान में रहता था। 46 वर्षीय बरकत अली करोंद गल्ला मंडी में हम्माली का काम करता था। गुरुवार रात को 46 वर्षीय बरकत अली देवकी नगर में बने नए ओवरब्रिज की रैलिंग पर बैठा था। रात करीब 12:30 बजे ब्रिज से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर 46 वर्षीय बरकत अली को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां चेक करने के बाद डाक्टर ने 46 वर्षीय बरकत अली को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि 46 वर्षीय बरकत अली नशा करने का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि युवक हादसे का शिकार हुआ है, या फिर किसी ने उसे ओवरब्रिज से धक्का तो नहीं दिया था।