पेड़ पर फाँसी लगा कर युवक ने की ख़ुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नजीराबाद विजावन कला गाँव में युवक ने पेड़ पर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली |
नजीराबाद पुलिस ने बताया कि विजावन कला गाँव निवासी ४० वर्षीय मान सिंह लोधा पुत्र रामकिशन शनिवार शाम करीब चार बजे से अपने घर से लापता था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो देखा कि वह पेड़ पर लगे फांसी के फंदे पर झूल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जहां से पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |