नवयुवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
मिसरोद में युवक ने रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए ,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिसरोद पुलिस के अनुसार उन्नीस वर्षीय मनोज मीणा, पुत्र दीपक मीणा निवासी पिपलिया कुंजनगण गांव बगरोदा ,आयशर फैक्ट्री में नौकरी करता था।
शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे उसके पिता ने बेटे के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा था। शव को फंदे से उतारकर,मनोज मीणा को परिजन अस्पताल पहुंचे , जहां डाक्टरों ने मनोज मीणा को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां बंगलों में काम करती हैं, जबकि पिता मजदूरी करते हैं। मनोज पढ़ा लिखा नहीं था, सुसाइड से पहले उसने परिजनों से किसी प्रकार की कोई बात भी नहीं की । हादसे से पूर्व उसका घर अथवा बाहर किसी से विवाद हुआ हो ऐसी कोई जानकारी भी फिलहाल पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |