फांसी लगाकर युवक ने दी जान

mp03.in संवाददाता भोपाल
सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र पुत्र मूलचंद्र (40) ग्राम पिपालिया जाहिर पीर में रहता था। कल शाम उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।