रिश्ता टूटने से नाराज पूर्व मंगेतर ने युवती के आपितजनक वीडियों किए वॉयरल

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अरेरा हिल्स में 24 वर्षीय युवती के पूर्व मंगेतर ने आपित्तजनक वीडियों बनाकर रिश्तेदारें और इंटरनेट पर वॉयरल करने की जानकारी लगते युवती ने आरोपित पूर्व मंगेतर के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करा दी।
अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार अरेरा हिल्स निवासी 24 वर्षीय युवती की आरोपित उजेब शेख से दो साल पहले शादी तय हुई थी,लेकिन पूर्व मंगेतर उजेब शेख की गलत हरकतों के कारण 24 वर्षीय युवती ने रिश्ता तोड़ दिया था, इसका बदला लेने के लिए आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख ने यह घटना की। फिलहाल आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अरेरा हिल्स पुलिस के मुताबिक अरेरा हिल्स निवासी 24 वर्षीय कालेज की पढाई पूरी करने के बाद घर पर रहती है, 24 वर्षीय युवती के स्वजनों ने दो साल पहले 24 वर्षीय युवती की सगाई उजेब शेख नाम के युवक से तय की थी, बाद में दोनों मिलने लगे, इस दौरान आरोपित उजेब शेख और युवती दोनों करीब हो गए थे, मौके का फायदा उठाकर आरोपित उजेब शेख ने युवती के साथ कुछ आपित्तजनक वीडियो बना लिए थे।
इसी दौरान युवती को पता चला कि आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख के संबंध अन्य लड़कियों से भी है। इसको लेकर युवती ने पूर्व मंगेतर उजेब शेख से दूरी बनाना शुरू कर दी,युवती का व्यवहार बदलता देख आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। जब युवती के स्वजनों ने पूर्व मंगेतर उजेब शेख से रिश्ता तोड़कर दूसरी जगह रिश्ते की बात चलाना शुरू की तो आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवती के रिश्तेदारों को इंटरनेट से भेज दिए।जब युवती को इस बात की जानकारी हुई तो युवती ने पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने आरोपित पूर्व मंगेतर उजेब शेख के खिलाफ छेड़खानी , आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर पूर्व मंगेतर उजेब शेख की तलाश कर रही है।