MP03.In  संवाददाता भोपाल :

  बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित कोकता में पोकलेन मशीन का डाला लगने से युवक की मौत हो गई।

पुलिस  से प्राप्त  जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय नारायण सिंह मूलत: नेपाल का निवासी था। फिलहाल कोकता में ही रहता था और मजदूरी करता था। मंगलवार  रात काम करते समय पोकलेन मशीन का डाला उसके सिर में जा लगा। मशीन के चालक की लापरवाही की पुलिस जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल खुलासा नहीें हो सका है। 

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आज पोस्टमर्टम के बाद मृतक के परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।