महिला के लिव- इन पार्टनर के दोस्त ने किया बलात्कार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
न्यू मार्केट के ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ उसी के लिव इन पार्टनर के दोस्त ने बलात्कार किया।
अशोका गार्डन टीआई उमेश चौहान ने बताया कि 27 वर्षीय पीडि़ता साउथ टीटी नगर में किराए का कमरा लेकर रह रही है। वह न्यू मार्केट के एक ज्वैलरी शोरूम में सेल्सवुमन के तौर पर काम करती है। उसने थाने आकर बताया कि टीला जमालपुरा में 6 महीने पहले तक एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। उसी के लिवइन पार्टनर का दोस्त दीपक यादव है, जो न्यू मार्केट की एक फुटवियर शॉप में नौकरी करता है। उसका पीडि़ता के घर आना जाना था।
करीब सात महीने पहले दीपक युवती के लिव इन पार्टनर से मिलने के बहाने लिव इन पार्टनर के घर आया। युवती के घर में अकेली होने का फायदा उठाकर दीपक ने पीडि़ता का रेप किया । फरियादिया के विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं अपने साथ रखने का झांसा देकर पीडि़ता को लिव इन पार्टनर का घर छोडऩे के लिए मना लिया । आरोपी की बातों में आने के बाद युवती ने लिवइन पार्टनर का घर उसे बिन बताए छोड़ दिया। इसके बाद में वह अशोका गार्डन में स्थित एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। यहां भी दीपक ने उसके साथ ज्यादती की।
पीडि़ता ने पुलिस को आगे बताया कि लिव इन पार्टनर को अशोका गार्डन स्थित घर का पता मिल गया था। लिहाजा उसने चार दिन में ही इस घर को छोड़ दिया और साउथ टीटी नगर में किराए से रहने लगी। 12 जून को उसका लिवइन पार्टनर इस घर में भी आ पहुंचा। उसके साथ बदसलूकी की और मारपीट की। तब पीडि़ता ने आरोपी दीपक से जल्द शादी करने की बात कही तो दीपक ने साफ इनकार कर दिया। कई बार मनाने पर भी आरोपी नहीं माना तब पीडि़ता ने बुधवार को थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।