Mp03.in संवाददाता भोपाल :

 भोपाल के निशातपुरा में  महिला ने  जहरीला पदार्थ पी कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से बीमार थी, इसी बात को लेकर वे तनाव में थी। शुक्रवार को जब पति और बेटा घर से चले गए, तब उसने पानी में घोलकर जहरीला पदार्थ पी लिया। 

निशातपुरा थाने के एएसआई हरिशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि करोंद इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय , ज्योति पटेल अपने पति लखन पटेल और बेटे के साथ रहती थी। पति व बेटा दोनों ही मजदूरी करते हैं। शुक्रवार सुबह पति और बेटा काम पर चले गए। इसके बाद महिला ने घर में पानी में घोलकर जहरीला पदार्थ पी लिया।
दोपहर में जब खाना खाने के लिए बेटा घर पहुंचा तो देखा मां बेसुध हालत में जमीन पर पड़ी हुई है। उनके मुंह से सफेद झाग निकल रहा है पास में एक गिलास पानी रखा था। जिसमें सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ घुला हुआ रखा था। यह देखकर बेटा घबरा गया और उसने तुरंत पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया और महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायमी कर शव का  पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा दिया । पुलिस  की जांच में सामने आया कि महिला ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था ।