सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में सड़क हादसे में घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कोलार पुलिस ने बताया कि कोलार निवासी 45 वर्षीय कामता घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। 29 जुलाई को कामता अपने घर से काम के लिए ऑटो से निकली थीं। बंजारी के पास एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में कामता बुरी तरह से घायल होने से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर गुरुवार रात इलाज के दौरान कामता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।