महिला ने फांसी लगाई, बिजली गिरने से युवक की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
ईटखेड़ी थाना इलाके में महिला ने अज्ञात कारणों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार साहू कॉलोनी लांबाखेड़ा में रहने वाली लता मीना पति राजेश मीना (35)गृहणी थी। उसने कल सुबह करीब 6 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
बिजली गिरने से युवक की मौत
बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम चटोआ में रहने वाले चेतन सिंह राजपूत पुत्र शैतान सिंह (45) पर मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिर गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल में आज सुबह मृतक के शव के पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद में शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।