हीटर पर खाना बनाते समय करंट लगने से महिला की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में मंगलवार रात एक महिला की करंट लगाने से मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला हीटर पर खाना बना रही थी।
एसआई लवलेश सिंह ने बताया कि अर्जुन नगर निवासी २५ वर्षीय शना पति अय्यूब गृहणी थी। मंगलवार रात नौ बजे शना अपने घर में हीटर पर खाना बना रही थी। तभी शना का हाथ में हीटर के बिजली के तार से करंट लगने से मौत हो गई। पति अय्यूब के घर पहुंचने पर घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने सना को जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सना को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शुरूआत में परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया। लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद परिवार वाले पीएम कराने के लिए राजी हुए। आज पीमए के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।