mp03.in संंवाददाता भोपाल  

कटारा हिल्स में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह कमरे में जली हुई हालत में मिली। रात को पूरा परिवार घर पर ही था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस के अनुसार ग्राम बगरौदा निवासी हरिप्रसाद मेहर किसानी करते हैं। गांव में उनका काफी बड़ा मकान बना हुआ है। शुक्रवार रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद अपने कमरों में जाकर सो गया था। शनिवार सुबह करीब छह बजे हरिप्रसाद सामने वाले कमरे में पहुंचे तो पत्नी ताराबाई मेहर (55) को जमीन पर पड़ा देखा। आग से जलने के कारण ताराबाई की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एफएसएल पार्टी से घटनास्थल का निरीक्षण कराने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना था कि उनका पूरा परिवार रात को घर पर ही थी, लेकिन किसी ने भी आग लगने अथवा चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।