Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पिपलानी पुलिस ने बताया कि सतनामी नगर निवासी ४२ वर्षीय कुमारी जागडे पति सुरेश जोगी गृहणी थी। कुमारी जागडे शराब पीने की आदी थी। बुधवार  रात करीब दस बजे कुमारी जागडे का बेटा बंटी काम से घर लौटा तो मां कुमारी जागडे को घर में मृत अवस्था में पाया । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।