Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीटी में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली वहीँ आरिफ नगर में भी एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है।

टीटी नगर पुलिस के अनुसार माता मंदिर निवासी ४५ वर्षीय राधा बाथम माता मंदिर के पीछे सरकारी आवास में रहती थी। राधा बाथम के पति लोकनिर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्त हैं। राधा बाथम के दो बेटे भी हैं जिनमें से एक बेटा अपाहिज है। जबकि एक बेटी की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को पति के दफ्तर जाने के बाद राधा ने घर की छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली । बहुत देर तक जब राधा वापस नहीं आई तो बेटा देखने के लिए कमरे में गया। यहां पर बेटे ने देखा कि उसकी मां फांसी के फन्दे पर लटकी हुई है। बेटे ने तुरंत ही अपने पिता को सूचना दी ।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है साथ ही गमजदा परिवारजनों के बयान न होने के कारण खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है।

 इधर गौतमनगर में भी एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आरिफ नगर निवासी २५ वर्षीय फैजान आरिफ ने  शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर की ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। इस मामले में भी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।