Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी  में  महिला ने फांसी लगा ली।आत्महत्या के कारण पता नहीं चल सका है।

पिपलानी पुलिस ने बताया कि चांदबाड़ी निवासी 39 वर्षीय लीला बाई ने रविवार रात जब  पति व बेटे किसी काम से घर से बाहर गए थे घर में  अपने कमरे में गई तथा फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब लीला बाई का छोटा बेटा घर पहुंचा तो उसने मां को फांसी के फन्दे पर लटका पाया। वे उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने लीला बाई को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।