Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 पिपलानी सौ क्वार्टर झुग्गीबस्ती में महिला ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 पिपलानी पुलिस ने बताया कि  सौ क्वार्टर झुग्गीबस्ती पिपलानी निवासी 35 वर्षीय शकुन उइके ने घर पर फाँसी लगा ली । रोजाना की तरह गुरुवार को  भी शकुन का पति अपने काम पर चला गया गया था। शाम को जब काम से वापस आया तो शकुन फांसी के फन्दे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर लिया है | फ़िलहाल आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है।