Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी में डिप्रेशन में चल रही एक महिला ने  ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला का लंबे समय से डॉक्टरों के पास इलाज भी चल रहा था।

 टीआई अनुराग लाल के मुताबिक पूर्वाचल फेस-2  निवासी ३७ वर्षीय प्रीति तिग्गा पति डेविड ने  ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । प्रीति तिग्गा  के पति डेविड शासकीय कर्मचारी हैं। सोमवार सुबह प्रीति तिग्गा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका प्रीति तिग्गा का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि प्रीति तिग्गा का लंबे समय से मनोचिकित्सकों के पास इलाज भी चल रहा था। जिसके दस्तावेज भी पति डेविड ने पुलिस को दिखाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू क्र दी है ,वहीं पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।