वन अधिकारी के बंगले पर महिला हुई छेड़खानी का शिकार , एफआइआर दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर में एक वन अधिकारी के बंगले पर काम करने वाली महिला छेड़खानी का शिकार हो गई। उसके साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक वन विभाग के अधिकारी के यहां कार चालक है।
टीटीनगर पुलिस के मुताबिक पत्रकार कालोनी में वन विभाग के एक आला अधिकारी के निवास पर ३६ वर्षीय महिला खाना बनाने का काम करती है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 10 सितंबर को वन विभाग के अधिकारी के घर पर खाना बनाने के लिए रोजाना की तरह पहुंची थी। जहां पर खाना बनाने के बाद वह बाथरूम जा रही थी, तभी अधिकारी के कार चालक ४० वर्षीय प्रशांत श्रीवास्तव ने महिला को रोकना चाहा,महिला ने प्रशांत की हरकत को अनदेखा कर दिया तो प्रशांत ने महिला का बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। महिला ने विरोध किया तो आरोपित उसे डांटने लगा और बाद में धमकी देकर चला गया। पति की तबीयत थोड़ी संभली, तब महिला ने पूरा घटनाक्रम बताया और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रशांत की तलाश कर रही है।