Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सोमवार रात बैरागढ़ के चंचल चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया।

एसआई उमाशंकर मिश्रा के मुताबिक त्रिलंगा शाहपुरा निवासी ४२ वर्षीय स्वप्निल वैष्णव सिविल ठेकेदार हैं। सोमवार को स्वप्निल अपनी पत्नी शिल्पा के साथ खरीदारी करने बैरागढ़ गए थे। बाजार से सामान खरीदने के बाद दोनों चंचल चौराहे के पास खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों में से बाइक में पीछे बैठे युवक ने शिल्पा के गले से 40 हजार का मंगलसूत्र झपट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से वहां से फरार हो गए।

लूट की वारदात के बाद स्वपनिल ने थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस चंचल चौराहा और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।