48 घण्टों में पुलिस ने नाबालिग बालक को सकुशल ढूंढ निकला
Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

शाहपुरा में घर से बिना बताये लापता हुए 13 साल के नाबालिग को पुलिस की सक्रियता से ४८ घंटों में जयपुर राजस्थान से ढूंढ निकला | 

 शाहपुरा पुलिस के मुताबिक 06.09.23 को महिला फरियादी १३ वर्षीय नाबालिक पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था | प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा  समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे ।

पुलिस के प्रयासों के चलते प्रकरण में आये साक्ष्यों एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण में अपहृत बालक जो कि जयपुर राजस्थान चला गया था | पुलिस ने  सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया ।

थाना प्रभारी आर.एस. शक्तावत, उनि जय कुमार सिंह उनि मोना जादौन, सउनि शिव नारायण साहू, प्रआर राजेश सिंह, आर. शिव कुमार, एवं आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया तकनीकी सेल जोन – 1 कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।