Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 सतलापुर में रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति ने अपनी पत्नी का अपहरण कर उसे घर में बंधक बनाया था। पुलिस ने पति के घर से ताले तोड़कर पत्नी को  मुक्त कराया।  पुलिस ने महिला के पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि शांतिनगर कालोनी बैरसिया रोड करौंद भोपाल निवासी २५ वर्षीय  राम अवतार दांगी पुत्र मथुरा प्रसाद दांगी  की शादी तीन साल पहले सतलापुर निवासी सुरेंद्र दांगी की बेटी साक्षी से हुई थी। शादी के बाद साक्षी को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे माता-पिता अपनी बेटी साक्षी को मायके लेकर आ गए। पति के खिलाफ भरण-पोषण का प्रकरण भी दर्ज करवाया था।

पीड़िता को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया था आरोपी

9 जुलाई को राम अवतार सिंह दांगी अपने सात रिश्तेदारों के साथ गाड़ी से सतलापुर आकर  साक्षी को जबरन गाड़ी में अपहरण कर ले गया। यह जानकारी मिलने पर साक्षी के पिता ने थाने आकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी माध्यम का सहारा लेकर साक्षी को  का पता लगाया। इसके बाद पुलिस साक्षी को मुक्त कराने के लिए राम अवतार के घर भोपाल पहुंची जहां पर उसे बंधक बनाकर रखा गया था। बड़ी मुश्किल से उसे घर से बाहर निकाला।

इन पर हुई कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने राम अवतार दांगी पिता मथुरा प्रसाद दांगी भोपाल,शिव नगर कालोनी बैरसिया रोड करोंद जिला भोपाल निवासी रामबाबू उर्फ महेश दांगी पिता मथुरा प्रसाद दांगी ,सुपर स्टेट कालोनी निवासी प्रदीप जाटव उर्फ भय्यू पिता राजेन्द्र ,सुपर स्टेट कालोनी निवासी गौरव चौहान पिता रंजीत सिंह , ग्राम पलनिया विदिशा निवासी देवचंद उर्फ पप्पू पिता नाथूराम मेहरा को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी दो आरोपी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है।