Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल में बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग हादसों में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।

बैरसिया पुलिस ने बताया कि नहारिया निवासी ३३ वर्षीय दिलीप खेरुआ पुत्र लाल सिंह को शनिवार दोपहर अपने घर में कुछ काम करते समय अचानक करंट लग गया। परिजन बेसुध हालत में दिलीप को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। 

वहीँ छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक कल्याण नगर निवासी २३ वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह ने शनिवार रात अपने कमरे में फांसी लगा ली ।  परिजन वीरेंद्र को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को  मृत घोषित कर दिया।

वहीँ छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि छोला मंदिर निवासी ४० वर्षीय कंचन बाई की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर  पीएम के लिए भेज दिया।

 वहीँ बिलखिरिया पुलिस ने बताया कि बिलखिरिया निवासी बब्लू नायक ने भी शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

वहीँ गुनगा पुलिस ने बताया कि हर्राखेड़ा निवासी २३ वर्षीय आकाश यादव पुत्र बलराम यादव ने शनिवार दोपहर अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बताया जाता है कि आकाश कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी के चलते आकाश ने यह कदम उठाया।

 फिलहाल पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है।