जो हम दुनिया में देखते हैं, वही तो सीखते हैं: रत्ना पाठक
हाल ही में एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू में दुनियादारी को लेकर अपनी बात कही है, जिसके बाद फिर वह खूब चर्चा बटोर रही हैं। जयेशभाई जोरदार की एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने हाल ही में कहा, जो हम दुनिया में देखते हैं, वही तो सीखते हैं। मैं जो आसपास देखती हूं, वहीं तो मेरी पूंजी है। वही समझ मैं अपने काम में प्रयोग करती हूं। अगर दुनिया ही नहीं देखूंगी, केवल एयरकंडिशन रूम में खुद को बंद रखूंगी, तो मेरी क्या पूंजी बनेगी, किस तरह के किरदार मैं कर पाऊंगी। फिर तो सारी भूमिकाओं को मैं एक तरीके से ही निभाऊंगी। एक्ट्रेस ने कहा, अगर मुझे ज्यादा अनुभव जुटाने हैं, तो दुनिया को और पास से देखना होगा। उसी से मेरी पूंजी बढ़ेगी, मेरे सोच-विचार बढेंगे, काम करने की क्षमता बढ़ेगी। बता दें कि रत्ना पाठक अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं।