MP03.In  संवाददाता भोपाल :

तलैया के कंजर मोहल्ला में गुरुवार रात झगड़े की सूचना के बाद पहुंचे चार्ली पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने झूमाझटी कर गाली गलौच कर दी।  वहीं आरोपी ,तलवार निकाल पुलिसकर्मियों के पीछे हमला करने दौड़ा। 

एस.आई. रमन सिंह ठाकुर ने बताया कि आरक्षक सुजान सिंह मीना पुत्र भीकम सिंह, तलैया थाना में पदस्थ है। बुधवार-गुरुवार की रात आरक्षक सुजान सिंह और आरक्षक पिंदू वर्मा की नाइट गश्त थी। दोनों आरक्षक इलाके में देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद करा रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे सूचना मिली कि इतवारा पुलिस चौकी के पास कंजर मोहल्ला में कुछ लोगों में झगड़ा हो रहा है। इस सूचना के बाद चार्ली पर तैनात दोनों आरक्षक मौके पर पहुंच गए। जहां पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर गाली-गलौच कर शांति भंग कर रहे थे। यह देख आरक्षकों ने मामले को संभालते हुए झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया | 
तभी  उपद्रवी : श्रीकांत, निखिल, मांडू और रितिक नाम के युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी।  एक आरोपी रितिक अपने घर से तलवार लेकर आया और पुलिस आरक्षकों पर हमला करने की नियत से उनके पीछे दौड़ा लगा दी । यह देख दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम व डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद डायल 100 और आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल के पहुंचने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं पुलिस ने लोगों को समझाईश देकर अपने-अपने घर भेजा। 

घटना के बाद आरक्षक सुजान सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत, निखिल, मांडू और रितिक के खिलाफ गाली-गलौच, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।