ओपनिंग डे पर विजय थलापति की फिल्म 'लियो' ने किया कमाल का प्रदर्शन
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड मूवी 'लियो' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। लंबे समय से फैंस इस फिल्म के की रिलीज के लिए बेकरार थे। ऐसे में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए विजय 'लियो' लेकर आए हैं।
डायरेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' से ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की उम्मीद थी, आलम ये है कि 'लियो' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े कुछ ऐसे ही कहानी बयां कर रहे हैं।
ओपनिंग डे पर 'लियो' ने कमाल का प्रदर्शन
बीते दिनों से 'लियो' की रिलीज को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, कई ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार ये दावा किया जा रहा था कि विजय थलापति की 'लियो' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड शुरुआत करेगी। अब गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ है, सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार सुपरस्टार विजय थलापति की 'लियो' ने पहले दिन 68 करोड़ का ताबडतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है।
लियो की कमाई का ये आंकड़ा पूर्वानुमान है। लेकिन इस आंकडे़ से ये साफ जाहिर होता है कि रिलीज के पहले दिन विजय का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला है। 'लियो' के ओपनिंग डे कलेक्शन के ये आंकड़े सभी भाषाओं में हैं। 'लियो' की इस बंपर शुरुआत के जरिए विजय थलापति ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें साउथ सिनेमा का सबसे चहेता कलाकार नहीं माना जाता है।
'गदर 2' और 'पठान' से आगे निकली 'लियो'
रिलीज के पहले दिन 68 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली 'लियो' ने रजनीकांत स्टारर 'जेलर' जैसी कई साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड फिल्मों के आधार पर देखा जाए तो
'लियो' ओपनिंग डे की कमाई की तुलना में सनी देओल स्टारर गदर 2 और शाह रुख खान की इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से आगे निकल गई है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ और 'पठान' 57 करोड़ का कलेक्शन किया था।