रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के सूने घर पर शातिर चोरों ने बोला धावा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
प्रोफेसर कॉलोनी में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के सूने घर पर बदमाशों ने धावा बोल सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 20 लाख रुपए का माल लेकर चंपत हो गए।
श्यामला हिल्स पुलिस से मिली से मिली जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ८३ वर्षीय एमएन खान सोमवार रात करीब नौ बजे परिवार के साथ लालघाटी स्थित मैरिज गार्डन में आयोजि परिचित के शादी समारोह में गए थे। लौटने पर पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ८३ वर्षीय एमएन खान ने देखा कि घर के भीतर की अलमारी का लॉक टूटा हुआ है तथा लॉकर में रखी नगदी व जेवर चोरी चले गए हैं। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जाते समय एमएन खान ने घर के मेन गेट पर ताला तो लगाया लेकिन चाबी ताले में ही लगी छोड़ दी थी ।अज्ञात बदमाश की पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ८३ वर्षीय एमएन खान के ताले पर नजर पड़ गई। उसने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के भीतर कमरे में रखी अलमारी का ताला बदमाश ने तोड़ा था। चोरी गए सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि फरियादी पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ८३ वर्षीय एमएन खान ने अभी चोरी गए सामान की सूची दी नहीं है जिसके कारण चोरी हुए सामान की कीमत सामने नहीं आ सकी है। पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ८३ वर्षीय एमएन खान के घर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इसलिए पुलिस अब आसपास लगे कैमरों के फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।