मोबइल टॉवर को निशाना बनाने वाले शातिर गिरोह का भांडाफोड़
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नबीबाग बैरसिया रोड से थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व टीम द्वारा रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोरो को पकडने में सफलता प्राप्त की हैl
क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुख़बिर की सूचना पर मधुसूदनगढ गुना निवासी २४ वर्षीय राहुल शर्मा पिता मनोज शर्मा को नबीबाग बैरसिया रोड से पकड कर तलाशी लेने पर सफेद रंग की आल्टो कार में अगली सीट पर रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी को खोलकर देखा जिसमे ग्रे एवं सिल्वर रंग की दो चपटे बाक्स बाहर निकालकर चैक किया तथा तथा उक्त सामान के सबंध मे संदेही राहुल शर्मा ने पूंछताछ में बताया कि वह पहले टावर कंपनी में काम करता था और सामान बीबीयू कार्ड्स है जिसे उसने अपने साथियो संजू अहिरवार ,महेन्द्र जोगी , सोनू चिडार ,राहुल सौंधिया निवासी गण मधुसूदनगढ के साथ मिलकर रिलायंस जियो टावर चोरी करना वताया तथा अपने साथियो के साथ मिलकर लगभग 7-8 बीबीयू कार्ड्स करोंद निवासी जावेद कबाडी को 12 हजार रुपये मे बैंचना वताया कि मौके पर उक्त दो बीबीयू कार्ड्स जप्त कर गिरफ्तार किया गया | राहुल शर्मा ने अपने मामा श्याम बाबू की कार से अपने साथियो के साथ भोपाल बैरसिया मंडीदीप आकर ये बीबीयू कार्ड्स बैरसिया व हबीबगंज भोपाल रेल्वे स्टेशन से अपने साथियो के साथ चोरी करना कबूल किया |
क्राइम ब्रांच ने विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपियो के द्वारा रिलांयस जीओ टॉवर मे लगे 5 जी बीबीयू कार्ड मे लगे सेंमी कंडेक्टर तथा सिलिकॉन को चाइना या अन्य देशों मे भी सप्लाई कर रिस्टोर कर दोबारा इस्तमाल किया जा सकता है ।
आरोपी राहुल शर्मा ,सोनूअहिरवार,संजू चिडार द्वारा अपने फरार साथी महेन्द्र जोगी,राहुल सौंधिया के साथ मिलकर भोपाल , देवास , इंदौर, मंडीदीप एंव अन्य जगह से 5 जी बीबीयू कार्ड्स चोरी करना कबूल किया | क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियो के अन्य फरार साथियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
आरोपियों की जानकारी:-
1. मधुसुदनगढ गुना निवासी २४ वर्षीय राहुल शर्मा पिता मनोज शर्मा ,जीयो टॉवर इंस्टॉलेशंस में नौकरी करता था ,बीबीयू कार्डस का जानकार
2. मधुसुदनगढ गुना निवासी २६ वर्षीय संजू अहिरवार पिता बालमुकुंद, पराध मे सहयोगी
3 मधुसुदनगढ गुना निवासी २७ वर्षीय सोनू चिडार पिता रामप्रसाद,पराध मे सहयोगी
4. वकील कालोनी जेल रोड रुसल्ली कोरंद निवासी कबाडा व्यवसायी ३५ वर्षीय जावेद खान पिता स्व.सलाम खान ,चोरी का माल खरीदना
5. गाजियाबाद निवासी कबाडा व्यवसायी ३५ वर्षीय रईसू उर्फ रईस पिता इस्लाम खां, चोरी का माल खरीदना
6 महेन्द्र जोगी निवासी मधुसूदनगढ (फरार)
7 राहुल सौंधिया निवासी मधुसूदनगढ(फरार)
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी अशोक मरावी ,निरी.दीपसिंह सेंगर ,उनि.कलीमउददीन ,सउनि राजेश जामलिया , सउनि गजराज सिंह,प्र.आर प्रतीक सिंह ,प्र.आर.अनिल तिवारी ,आर.जितेन्द्र चंदेल , आर.ऋषिकेश त्यागी , आर. शादाब खान , आर. महावीर सिह , म.आर.मनीषा राठौर ,म.आर.पूजा यादव