शातिर जालसाज * व्यापारी का स्कूटर लेकर हुआ चंपत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में जालसाज ने व्यापारी के ज्युपीटर स्कूटर का ट्रायल लेने के बहाने , व्यापारी का स्कूटर लेकर चंपत हो गया।
ऐशबाग पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ४३ वर्षीय सादाब खान व्यवसाई हैं। व्यवसाई शादाब अपना पुराना ज्युपीटर स्कूटर क्रमांक एमपी 04 एसजेड 3527 बेचना था। व्यवसाई शादाब ने कुछ लोगों से कह रखा था कि अगर कोई खरीदने वाला हो तो बताना। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे व्यवसाई शादाब के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने व्यापारी से ज्युपीटर स्कूटर खरीदने की इच्छा जताई। बातचीत होने पर सादाब ने पता बताते हुए खरीदार को अपने घर बुला लिया।
व्यवसाई शादाब के घर पहुंचे युवक गाड़ी देखने के बाद 35 हजार में ज्युपीटर स्कूटर का सौदा तय हो गया। ज्युपीटर स्कूटर का सौदा तय होने के बाद युवक ने ज्युपीटर स्कूटर चलाकर देखना चाहा । भरोसा करते हुए सादाब ने युवक को ज्युपीटर स्कूटर की चाबी दे दी। ज्युपीटर स्कूटर चालू करने के बाद युवक गाड़ी लेकर लापता हो गया। जब काफी देर तक युवक वापस नहीं लौटा तो पहले सादाब ने आसपास में अपने स्तर पर गाड़ी और जालसाज युवक की तलाश की। व्यवसाई शादाब ने थाने जाकर जालसाज युवक की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस स्कूटर के सौदे के लिए सादाब के मोबाइल पर आए फोन नंबर मोबाइल नंबर 9424428161 और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है।