MP03.In  संवाददाता भोपाल :
 निशातपुरा, प्रीमियम आर्केड कॉलोनी के बाहर एक वाहन चोर,चोरी का प्रयास कर रहा था। यहीं पास में तैनात यातायात पुलिसकर्मी उसकी हरकतों पर नजरें पड़ने पर पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ झूमाझटकी कर डाली।साथी यातायात पुलिसकर्मीयों ने पकड़ निशातपुरा पुलिस के हवाले कर दिया | 

एस.आई. श्रीकांत द्विवेदी ने बताया जयवीर सिंह यातायात में सिपाही है।  पुलिस को बताया कि उसकी ड्यूटी रविवार शाम प्रीमियम आर्केड कॉलोनी के बाहर चेकिंग पाइंट पर लगी थी। इस दौरान पाइंट से कुछ दूरी पर कॉलोनी की पार्किंग में उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। वह बाइक चुराने का प्रयास कर रहा था। टीम ने घेराबंदी करते हुए उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरबाज उर्फ  बबलू उर्फ  फारुख बताया। पुलिस ने उससे पार्किंग में बाइक की रैकी करने का पूछा तो वह भड़क गया और धौंस देते हुए झूमाझटकी करने पर उतारू हो गया। जयवीर सिंह के साथ झूमाझटकी होती देख साथी पुलिसकर्मियों ने अरबाज को  पकड़ कर निशतपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। निशातपुरा पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची और जयवीर सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ  शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।