पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक,हादसे में कपड़ा व्यापारी की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद में पेड़ से बाइक टकराने से बाइक सवार कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई अजय तिवारी के मुताबिक अहीर मोहल्ला निवासी १८ वर्षीय आकाश यादव पुत्र प्यारेलाल की न्यू मार्केट में कपड़े की दुकान है। 30 अगस्त को आकाश बाइक पर सवार होकर मछली घर रोड से अपने घर लौट रहा था। तभी उसकी बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां रविवार देर रात आकाश की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।