mp03.in संवाददाता भोपाल 

निशापुरा इलाके में शादी से पहले युवती के साथ ज्यादती करने वाले फूफा और उसका साथ देने वाली बुआ के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।  साथ ही बुआ ने कई और युवकों से जबरन युवती के शारीरिक संबंध बनवाए थे। पुलिस ने आरोपी बुआ और फूफा को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीस साल की युवती की हाल ही में शादी हुई थी। कुछ समय बाद ससुराल में उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे अयोध्या बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां पर उसका हीमोग्लोबिन बहुत ज्यादा कम पाया गया। यहां पर नवविवाहिता ने बताया कि उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए हैं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दिए गए अपने बयान में नवविवाहिता ने बताया कि जब वह निशातपुरा इलाके में रहती थी उस समय उसके फूफा ने उसके साथ ज्यादती की थी। फूफा ने डरा-धमका कर कई बार शारीरिक संबध बनाए। यह बात जब उसने अपनी बुआ को बताई तो बुआ ने भी अपने पति का ही साथ दिया। युवती ने यह आरोप भी लगाया है कि बुआ ने कई और युवकों से उसके शारीरिक संबंध बनवाए। थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर बुआ और फूफा के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। अभी युवती की केवल शिकायत मिली है उसके बयान लेने के बाद घटनाक्रम पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पीडि़ता अस्पताल में भर्ती है जल्द ही उसके बयान लिए जाएंगे।