भदभदा पुल से दो युवकों ने साथ में लगाई छलांग, एक की मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ में भदभदा पुल से शनिवार देर रात दो युवकों ने छलाँग लगा दी ,सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तत्काल सर्चिंग शुरू की तो एक युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे दो युवकों के भदभदा पुल से कूदने की सूचना मिली थी। भदभदा पुल पर रातीबड़ थाने की चौकी है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाकर तत्काल सर्चिंग शुरू की तो एक युवक का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान कर ली गई है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है, रविवार सुबह से गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। उसके झाडियों में फंसने की आशंका व्यक्त क जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने साथ में ही छलांग लगाई थी।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 24 साल के रवि राठौर के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ तालाब में छलांग लगाने वाले दूसरे युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है और वह हबीबगंज थाने के आसपास रहता है।
पुलिस का कहना है कि परीजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि इन दोनों ने ऐसा क्यों किया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है |
वहीँ निशातपुरा में एक प्रापर्टी डीलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एसआई एसएल वर्मा ने बताया कि जनता नगर करोंद निवासी ३९ वर्षीय आनंद उर्फ आर्यन पुत्र मूलचंद मांझी प्रापटी डीलर था। शनिवार को आनंद ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।