अपने घरों में दो युवकों ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले
mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग में एक युवक ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि गांधी नगर इलाके में भी एक युवेक ने फांसी लाकर कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस को दोनों मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई काशीराम ने बताया कि माली मार्केट जूनियर एमआईजी हॉऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी वीरेन्द्र राय पुत्र अवधनारायण(30) पान की गुमठी चलाता था। वह वर्ष 2011 से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। परिजनों ने अलग-अलग मनोचिकित्सकों के यहां उसका इलाज भी कराया। लेकिन उसे कोई फायदा नहीं मिला रहा था। इसी बात से तंग आकर उसने कल शाम अपने घर के कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इधर, गांधी नगर के एएसआई बाबू लाल पटोरे ने बताया कि सेक्टर-1, प्रताप वार्ड गांधी नगर निवासी दयाल वासुदेव पुत्र मोहनलाल(32) पुराने शहर के लोहा मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। कल उसने अपने घर में लोहे के पाइप से दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।