करंट लगने से हुई दो युवकों की मौत-
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि ललिता नगर कोलार निवासी २३ वर्षीय सीताराम पुत्र नन्हू लाल अहिरवार मेहनत-मजदूरी करता था। कल वह अपने भाई दीपक व फूफा हल्के के साथ मजदूरी करने सांई रेसीडेंसी कॉलोनी गया था। जहां पर एक मकान की नीव खोदते के लिए वह हेमर मशीन चला रहा था। तभी उसे करंट लगा और वह बेसुध होकर गिर गया।
घटना के तुरंत बाद भाई व फूफा ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कामय कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बैरसिया में करंट लगने से युवक की गयी जान :
बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि शमशाबाद जिला विदिशा निवासी ४० वर्षीय धनवीर अहिरवार पुत्र भवनलाल को ग्राम चांदा सलोई में बुधवार दोपहर करंट लग गया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कामय कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।